PUBG (BGMI) गेम खेलने की लत में एक 16 साल के बच्चे ने 10 लाख रुपये माता-पिता के अकाउंट से ट्रांसफर किए। इसके बाद घर से फरार हो गया। मुंबई क्राइम ब्रांच की मुस्कान यूनिट ने बच्चे को घर से कुछ दूर पाया और थाने ले जाकर काउंसलिंग की। मुंबई क्राइम ब्रांच (यूनिट 10) ने घर से भागे हुए 16 साल के बच्चे को ट्रेस किया और ढूंढ़कर निकाला और परिवार से मिलाया।