comparemela.com


राष्ट्रीय
बिहार में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत, पूछताछ के लिए 5 लोग हिरासत में
ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि हमें जांच में पता चला कि गांव में एक व्यक्ति शराब बनाता है। हमने कुछ गिरफ़्तारी भी की हैं। हमने वहां मेडिकल टीमें लगा दी हैं। मामले में जांच जारी है।
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से एक बुरी खबर आ रही है। यहां जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है। घटना लौरिया और रामनगर प्रखंड क्षेत्र की है। शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत की खबर थी जिनमें से 6 लोगों की पहचान की गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कई जगह छापामारी की है और 5 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
#UPDATE बिहार के पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। https://t.co/CNxDGvwSOs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2021ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि हमें जांच में पता चला कि गांव में एक व्यक्ति शराब बनाता है। हमने कुछ गिरफ़्तारी भी की हैं। हमने वहां मेडिकल टीमें लगा दी हैं। मामले में जांच जारी है। जांच चल रही है। डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि संबंधित अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस बारे में बात करने को तैयार नहीं हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं। 
इससे पहले लालू यादव ने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार से सवाल किए थे और आरोप लगाया था कि राज्य में माफिया अवैध इकनोमिक चला रहे हैं। एक खबर की फोटो को ट्वीट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हज़ारों लोग ज़हरीली शराब से मर जाते है। शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे है। शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है। पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है।
Related Topics

Related Keywords

Bihar ,India ,Ramnagar ,Uttar Pradesh ,A Lalu Smith ,Jiladikari Kundan Kumar ,Lalu Smith ,Mafia ,West Champaran ,Ramnagar Block ,Kundan Kumar ,Economic Gone ,Economy Gone ,பிஹார் ,இந்தியா ,ராம்நகர் ,உத்தர் பிரதேஷ் ,மாஃபியா ,மேற்கு சாம்பரன் ,ராம்நகர் தொகுதி ,குண்டன் குமார் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.