कोल इंडिया (Coal India) द्वारा 588 अधिकारियों की नियुक्ति की जायेगी. ये नियुक्ति मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के रूप में होगी और गेट के स्कोर के आधार पर बहाली की जायेगी. इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है. योग्य अभ्यर्थी 9 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. | Sarkari Naukri 2021, धनबाद न्यूज : देश की सबसे बड़ी कोयला कंपनी कोल इंडिया ने मैनेजमेंट ट्रेनिंग (एमटी) के लिए 588 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इस बार गेट स्कोर
कोल इंडिया के सभी अनुषंगी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए छुट्टी नियमों में बदलाव हुआ है. अब सभी कर्मियों की छुट्टी का प्रावधान एक समान कर दिया गया है. वहीं, महिला कर्मियों को 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश भी दिया गया है. | Jharkhand News (धनबाद) : कोलकर्मियों के लीव रूल में बदलाव किया गया है. BCCL, CCL व ECL समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों में कर्मचारियों के लिए छुट्टी का प्रावधान अब एक समान होगा. इस �