पुलिस ने पंजाब से लाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक तस्कर को
गिरफ्तार किया। सेक्टर-142 थाना पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 21 पेटी अवैध
अंग्रेजी शराब और कार बरामद की है।
यहाँ जारी एक बयान में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय फ़ौज का जवान प्रदीप सिंह अनंतनाग में आतंकवादी हमले के बाद से लापता हो गया था। उन्होंने कहा कि समाना से सम्बन्धित प्रदीप सिंह देश की एकता, अखंडता और प्रभुसत्ता की रक्षा के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए शहीद हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में पटवारियों के कुल 3660 पद हैं, जिनमें से 1623 पद भरे हुए हैं। बड़े लोक हित को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अब 2037 पद भरने का फ़ैसला किया है। पटवारियों के और पद भी समयबद्ध तरीके से भरे जाएंगें। इन 2037 पदों में से 741 पटवारियों ने पहले ही लाजि़मी 18 महीनों की ट्रेनिंग में से 15 महीनों की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इनको फील्ड में रेगुलर पटवारी के तौर पर ड्यूटी पर लगाया ज�