JEE Main paper leak case: Candidature of 20 candidates canceled, will not be able to give exam in future | अनुराग प्रधान, पटना. प्रभात खबर में जेइइ मेन (मार्च-2021) के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर छपने के बाद सीबीआइ छापेमारी कर जांच कर रहा है. इस मामले में सीबीआइ की कार्रवाई भी जारी है. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन का फाइनल रिजल्ट जारी करने के साथ ही 20 परीक्षार्थियों को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है.