टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीत कर मीराबाई चानू ने भारत देश का नाम ऊंचा कर दिया। उन पर हर देश वासी को गर्व है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर मीराबाई चानू शो ''डांस दीवाने 3'' में गेस्ट बन कर पहुंचेगी। मीराबाई के अलावा शो में क्रिकेटर कपिल देव, पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, पहली भारतीय तलवारबाज, भवानी देवी और पहलवान प्रिया मलिक भी शिरक्त करेंगे। जज माधुरी दीक्षित ने�