नई दिल्ली। हरियाणा के 2 एवं गुजरात के 2 यानी कुल 4 और भारतीय स्थलों को रामसर संधि के तहत अंतरराष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियों के तौर पर मान्यता दी गई है और देश में अब इस प्रकार के स्थलों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है कि हरियाणा की 2 आर्द्रभूमियों-गुरुग्राम के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और झज्जर स्थित भिंडावास वन्यजीव अभयारण्य- को रामसर सूची में �