comparemela.com

Card image cap


yashbhadra singh in sultanpur defeated bjp in block pramukh election
आजादी के बाद से कभी नहीं हारा परिवार, यशभद्र सिंह ने कायम रखी 'परंपरा'.. BJP से लिया बहन की हार का बदला
Raghavendra Shukla | Lipi | Updated: 09 Jul 2021, 12:09:00 PM
Subscribe
बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू ने जिले के धनपतगंज ब्लॉक से पर्चा भरा। वहीं बीजेपी प्रत्याशी अमित मिश्रा को प्रस्तावक नहीं मिलने से उन्होंने पर्चा ही नहीं खरीदा। इस तरह मोनू 80 मत पाकर निर्विरोध जीत गए।
 
असगर, सुलतानपुर
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीजेपी को धनपतगंज ब्लॉक में करारी शिकस्त हाथ लगी है। यहां बाहुबली यशभद्र सिंह मोनू सत्ता के दबाव के बावजूद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, बस प्रशासनिक औपचारिकताएं ही शेष हैं। अहम बात ये है कि बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अमित मिश्रा को यहां प्रस्तावक ही नहीं मिला। ऐसे में उन्होंने पर्चा नहीं खरीदा। इस तरह मोनू सिंह ने जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी से बहन अर्चना सिंह की हार का बदला भी चुकता किया है।
खानदानी परंपरा को बचाया
गुरुवार को धनपतगंज ब्लॉक परिसर के गेट पर मोनू समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची, जिसे पुलिस ने रोक दिया। यशभद्र सिंह उर्फ मोनू निर्दलीय प्रत्याशी थे, उनके सामनें बुधवार को बीजेपी ने अमित मिश्रा को प्रत्याशी के तौर पर उतारा था लेकिन अमित मिश्रा ने पर्चा नहीं खरीद कर बीजेपी के अरमानों और दिग्गज भाजपाईयों के हौसलों पर पानी फेर दिया। इसके बाद समय बीतते ही गुरुवार को यशभद्र सिंह मोनू निर्विरोध निर्वाचित हो गए और उन्होंने अपने खानदानी परंपरा का निर्वाहन भी कर डाला।
मोनू को 81 में से 80 मत मिले हैं। देश की आजादी के बाद से ही धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर यशभद्र सिंह मोनू के परिवार का ही कब्जा रहा। चाहे इनके बाबा रहे हों, इनके पिता से लेकर चाचा और भाई तक धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी को सुशोभित कर चुके हैं।
शासन के दबाव के बावजूद फेल हुआ बीजेपी का मास्टर रोल
अभी तक चल रहे धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर दबदबे को खत्म करने के लिए जिले के दिग्गज भाजपाई शासन सत्ता का सहयोग लेकर इस वर्चस्व को खत्म करने का पूरा मास्टर रोल तैयार कर चुके थे, जिसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली। जैसे कि जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर मोनू सिंह की बहन अर्चना सिंह की हार के बाद विरोधियों के मंसूबे बलशाली हो गए। ऊषा सिंह जहां 25 मत पाकर जीती थीं वहीं अर्चना सिंह 17 मत पाकर हार गई थीं लेकिन धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर निर्विरोध निर्वाचित तय होने के कारण मोनू सिंह का दबदबा कायम हो गया।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Amit Mishra , Archana Singh , Baron Bajpaiyona Huslon , , Sultanpur Uttar Pradesh , Singh Monu , Monu Singh , District Panchayat , Monu Independent , His Samnen Wednesday , Form No Purchase , Baron Bajpaiyon , Her Baba , அமித் மிஸ்ரா , அர்ச்சனா சிங் , சுல்தான்பூர் உத்தர் பிரதேஷ் , மோனு சிங் , மாவட்டம் பஞ்சாயத்து , அவள் பாபா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.