comparemela.com

Card image cap


रियलमी स्मार्ट टीवी को कंपनी ने 43 इंच और 50 इंच के दो स्क्रीन साइज़ में लॉन्च किया है। 43 इंच टीवी की कीमत 27,999 रुपये जबकि 50 इंच वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये है। डॉल्बी विज़न टेक्नॉलजी वाला यह टीवी 83 प्रतिशत तक NTSC और 90 प्रतिशत DCI-P3 ऑफर करता है। रियलमी के इस टीवी में 3840 x 2160 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 4K स्क्रीन दी गई है। इसमें सात डिस्प्ले मोड- स्टैंडर्ड, विविड, स्पोर्ट, मूवी, गेम, एनर्जी सेविंग और यूजर मिलते हैं। रियलमी के टीवी में डॉल्बी एटमस और डॉल्बी विज़न सपॉर्ट दिया गया है। इनमें 24वाट क्वाड स्पीकर्स हैं। टीवी में बिल्ट-इन डीटीएस साउंड सिस्टम भी है।
रियलमी के इन दोनों टीवी में 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। टीवी में पतले बेज़ल मौजूद है। कंपनी का दावा है बॉडी-टू-स्क्रीन रेशियो 97.2 फीसदी तक है। रियलमी स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 10 के साथ आते हैं और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट मौजूद हैं। खास बात है इन टीवी को बिना रिमोट असिस्टेंस के ही हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल सपॉर्ट मिलता है। इन टीवी में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है।
Xiaomi Mi TV 4A 40 हॉरिज़न एडिशन: 23,999 रुपये
मी टीवी 4ए 40 हॉरिज़न एडिशन में 40 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 93.7 प्रतिशत है। व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। मी टीवी 4ए 40 हॉरिज़न एडिशन में मी की विविड पिक्चर इंजन (VPE) टेक्नॉलजी दी गई है। यह पैचवॉल UI के साथ आता है। इस टीवी में पहले से कई पॉप्युलर OTT ऐप्स इंस्टॉल आते हैं। टीवी में क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट बिल्ट-इन रहता है।
मी के इस टीवी में 20वाट साउंड आउटपुट मिलता है। स्पीकर्स में डीटीएस-एचडी सपॉर्ट भी है। इस टीवी में क्वाड-कोर Amlogic Cortex-A53 CPU दिया गया है। टीवी में 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। टीवी वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लीटूथ 4.2, दो यूएसबी पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट व 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। इस टीवी में Mi Quick Wake मोड प्रीलोड आता है जिसे लेकर दावा है कि टीवी में 5 सेकंड से भी कम समय में टर्न ऑन हो जाता है। Mi Home ऐप के जरिए आप मी स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकते हैं।
OnePlus TV U1S: 39,999 रुपये से शुरू
वनप्लस टीवी यू1एस 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के तीन स्क्रईन साइज़ में आता है। वनप्लस टीवी यू1एस में 93 प्रतिशत DCI-P3 और HDR10 व HDR1+ के साथ 4K अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है। वनप्लस स्मार्ट टीवी U1S स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 प्लैटफॉर्म के साथ आता है। इस टीवी को वनप्लस के स्मार्टफोन्स और वनप्लस वॉच से भी कंट्रोल किया जा सकता है। वनप्लस ने देश में वनप्लस टीवी कैमरा भी लॉन्च किया है। सभी मौजूदा वनप्लस टीवी के साथ इसे अटैच किया जा सकता है और वनप्लस टीवी कैमरा वाइड-ऐंगल व 1080 पिक्सल विडियो कैप्चर क सकता है।
वनप्लस के इन टीवी में 30वाट के स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी ऑडियो को-ट्यून्ड सपॉर्ट करते हैं। मल्टीकास्ट के साथ दो स्मार्टफोन्स को एक साथ इन टीवी पर प्ले किया जा सकता है। ये टीवी मॉडल क्विक कनेक्ट फीचर के साथ आते हैं। वनप्लस कनेक्ट ऐप को टीवी कंट्रोल करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप के जरिए टीवी को पांच लोग तक कंट्रोल कर सकते हैं। इन टीवी में एक डेटा सेवर मोड भी दिया गया है।
वनप्लस टीवी यू1एस सीरीज के 50 इंच मॉडल की कीमत 39,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 47,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 62,999 रुपये है। वहीं वनप्लस टीवी कैमरा मॉड्यूल को 2,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

New Delhi , Delhi , India , , Google , App Sport , User See , Vision Sport , Tech The , Popular App , Home Devices , Start Vnpls , Vnpls Watch , Audio Sport , स म र ट व , Iaomi Vs Realme Oneplus Smart Tv Price , Xiaomi Smart Tv , Iaomi Oneplus Realme Smart Tv Features , Realme Smart Tv , Oneplus Smart Tv , News , Ews In Hindi , Latest News , Headlines , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , இந்தியா , கூகிள் , பார்வை விளையாட்டு , தொழில்நுட்பம் தி , பாப்யுலர் செயலி , வீடு சாதனங்கள் , எவ்ஸ் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.