comparemela.com

Card image cap


(Representational Image)
Vivo S10 को हाल ही में बैंचमार्किंग वेबसाइट Geekbench पर स्पॉट किया गया है। वेबसाइट पर स्मार्टफोन को ARM MT6891Z/CZA CPU से लैस देखा गया है, जो कि MediaTek Dimensity 1100 SoC है। इसका मतलब है कि वीवो का यह अपकमिंग फोन MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। Also Read - Oppo के स्मार्टफोन का बढ़ा सकेंगे RAM, गेम खेलने वाले यूजर्स को मिलेगा फायदा
इस अपकमिंग फोन में 108MP का प्राइमरी सेंसर मिल सकता है। कंपनी ने अभी इस अपकमिंग फोन के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, खबरों के अनुसार फोन NFC, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वर्चुअल RAM के साथ आ सकता है। Also Read - Oppo Reno6, Reno6 Pro 5G जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Flipkart पर हुआ लिस्ट
Vivo S10 Expected Specifications
Geekbench लिस्टिंग में वीवो के एक स्मार्टफोन को V2121 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसे Vivo S10 माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर और 12GB RAM दी गई है। इससे पहले भी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी का यह फोन MediaTek Dimensity 1100 प्रोसेसर के साथ आएगा। Vivo S10 को दो RAM वेरिएंट में उतार जाएगा। इसके एक वेरिएंट में 8G+4G वर्चुअल RAM और दूसरे वेरिएंट में 12GB+4GB वर्चुअल RAM होगी। Also Read - TCL ने भारत में लॉन्च किया C-series QLED TV, मिलेंगे वीडियो कॉलिंग समेत कमाल के फीचर्स
इसके अलावा Geekbench लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि यह फोन Android 11 पर काम करेगा। फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 647 प्वाइंट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 2,398 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं।
रिपोर्ट में फोन के कुछ अन्य खास स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, वीवो S10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर दिया जाएगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है। वहीं, Vivo S9 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, इसमें प्राइमरी सेंसर 64MP का है। साथ ही Vivo S10 फोन NFC सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
फिलहाल फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। Vivo S9 भारत में लॉन्च नहीं किया गया था, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि S10 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा या नहीं।
दुनियाभर की लेटेस्ट
reviewsके साथ
best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव
Published Date: July 2, 2021 8:51 AM IST
Updated Date: July 2, 2021 10:37 AM IST

Related Keywords

India , , Companya It , Single Core Test , Multi Core Test , Features Report , Phone Support , Indian Market , இந்தியா , அம்சங்கள் அறிக்கை , தொலைபேசி ஆதரவு , இந்தியன் சந்தை ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.