comparemela.com


two indian cricketers tested positive in uk one still in isolation but asymptomatic
India vs England: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ी को हुआ कोरोना, एक खिलाड़ी नेगेटिव, दूसरा अभी आइसोलेशन में
Bharat Malhotra | एएनआई | Updated: 15 Jul 2021, 10:19:00 AM
Subscribe
दो क्रिकेटर इंग्लैंड में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। उनमें से एक अब भी आइसोलेशन में है। जबकि एक का टेस्ट नेगेटिव आ गया है। हालांकि बोर्ड ने इनके नाम सामने नहीं आए हैं। बोर्ड ने कहा है कि बाकी खिलाड़ी पूरी तरह ठीक हैं।
 
लंदन
इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना का अटैक हुआ है। टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोविड-19 से पॉजिटिव पाए गए थे। दोनों खिलाड़ी फिलहाल ठीक हैं। एक खिलाड़ी का टेस्ट अब नेगेटिव आ चुका है लेकिन दूसरा अब भी आइसोलेशन में है। उसका टेस्ट 18 जुलाई को होगा।
मामले को करीब से देख रहे सूत्रों का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों में कोई लक्षण नहीं हैं। जब उन्हें कोविड पॉजिटिव पाया गया तो उनमें खांसी और जुकाम के हल्के लक्षण थे।
सूत्र ने कहा, 'सौभाग्य से चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि एक खिलाड़ी का टेस्ट नेनेगटिव आ चुका है और दूसरे की जांच रविवार को होगी। वह खिलाड़ी फिलहाल आइसोलेशन में है। उसे कोई लक्षण नहीं हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह कैंप जॉइन कर लेगा।'
जब इस बारे में पूछा गया कि बाकी खिलाड़ी भी छुट्टियां मना रहे थे ऐसे में चिंता की कोई और ब बात तो नहीं तो सूत्र ने साफ किया कि बाकी सभी खिलाड़ी पूरी तरह ठीक हैं और उनकी नियमित जांच हो रही है। उसने कहा, 'फिलहाल, सभी ठीक हैं लेकिन हम उनकी नियमित रूप से जांच करते रहेंगे और नियमों का सख्ती से पालन करेंगे। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।'
हालांकि भारतीय टीम प्रबंधन की ओर से खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि खिलाड़ी को डेल्टा वैरिएंट का संक्रमण हुआ है। ब्रिटेन में कोविड के केस बढ़ने का यह एक अहम कारण है।
इस बीच खबर है कि बीसीसीआई सेकेट्री जय शाह ने पत्र लिखकर खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर करने की हिदायत दी थी। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड सिर्फ सुरक्षा प्रदान करती है वायरस से संपूर्ण बचाव नहीं करती।
खबर है कि शाह ने अपने लैटर में खिलाड़ियों को खासत तौर पर विंबलडन और यूरो चैंपियनशिप के मैचों से दूर रहने की हिदायत दी थी।
भारतीय टीम 20 जुलाई से 22 जुलाई के बीच काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिन का प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के अनुरोध पर किया है।
बीसीसीआई ने चार अगस्त से होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी। हालांकि पहले के शेड्यूल में यह प्रैक्टिस मैच नहीं था।
पीटीआई से इनपुट
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

United Kingdom , ,A Julya Center County Championship ,London England ,Test July ,His Regular ,Glory Shah ,Euro Championship ,Center County Championship ,Test Series ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,லண்டன் இங்கிலாந்து ,சோதனை ஜூலை ,யூரோ சாம்பியன்ஷிப் ,சோதனை தொடர் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.