तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर काबुल पहुंच गया है। यहां वह अफगानिस्तान में नई सरकार बनाने के बारे में तालिबान के अपने साथियों और जिहादी नेताओं से बात करेगा। तालिबान के सूत्रों ने बताया कि समावेशी सरकार बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। | Taliban co-founder Mullah Abdul Ghani Baradar reaches Kabul to meet jihadi leaders तालिबान का को-फाउंडर मुल्ला अब्दुल गनी बरादर आज जिहादी नेताओं से मिलेगा, सरकार के गठन पर होगी चर्चा