comparemela.com

Card image cap


supreme court issued notice to odisha jammu and kashmir chandigarh in love jihad case
दूसरे धर्म में शादी से आपत्ति नहीं मगर बेटी को बचा लीजिए, लड़की के माता-पिता की याचिका पर SC ने तीन प्रदशों को भेजा नोटिस
Authored by
Dhananjay Mahapatra | टाइम्स न्यूज नेटवर्क | Updated: 10 Jul 2021, 10:22:00 AM
Subscribe
Love Jihad Case : सुप्रीम कोर्ट में एक ओडिया दंपति ने याचिका दायर कर अपनी फार्मासिस्ट बेटी को 'लव जिहाद' से बचाने की मांग की है। शीर्ष अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर 23 जुलाई तक मामले में अपना हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
 
हिंदू बनकर की शादी, धर्मांतरण के लिए छह साल तक किया प्रताड़ित, तैयार नहीं हुई महिला तो खत्म कर दिया
Subscribe
हाइलाइट्स:
बेटी की जान के खतरे को देखते हुए माता पिता ने दायर की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका
जम्मू-कश्मीर के युवक के साथ ओडिशा में बी. फार्मा की पढ़ाई कर रही थी लड़की
लखनऊ के बाद चंडीगढ़ में नौकरी के दौरान युवक से की शादी, बाद में हुई गायब
नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने 'लव जिहाद' से जुड़े एक केस में ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ प्रशासन को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह नोटिस ओडिशा के रहने वाले दंपति की उस याचिका पर भेजा गया है जिसमें उन्होंने अपनी फार्मासिस्ट बेटी को 'लव जिहाद' से बचाने की मांग की थी। लव जिहाद शब्द सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में साल 2017-18 में केरल के हदिया-सफीन जहां केस से शामिल हो गया था।
मुस्लिम युवक के साथ शादी के बाद गायब हुई लड़की
जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की पीठ ने वकील सुदर्शन मेनन की दलीलें सुनने के बाद तीन राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मामले में सरकार को नोटिस जारी किया। सुनवाई के दौरान वकील ने लड़की के चंडीगढ़ में मुस्लिम युवक से शादी करने और उसके बाद गायब होने की कहानी बताई। वकील ने कहा कि शादी के बाद बेटी कहां है, किस हाल में है, माता-पिता को इसकी कोई-खोज खबर ही नहीं है। उनकी बेटी शादी के बाद से लापता हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिवादियों को सुनवाई की अगली तारीख 23 जुलाई तक जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा है।
सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका
इससे पहले लड़की के माता-पिता कबीता और केदारनाथ ने अपनी बेटी की जान को खतरा होने की आशंका में सुप्रीम कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका (habeas corpus writ) दायर की थी। उनकी बेटी ने लखनऊ जाने से पहले ओडिशा के बेरहामपुर में जम्मू-कश्मीर के के युवक के साथ बी फार्मा की पढ़ाई की थी। फिर नौकरी की तलाश में चंडीगढ़ चली गई और शादी कर ली। उसकी आखिरी सुराग जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मिला, उसके बाद सो वो गायब है। लड़की ने जिस युवक से शादी की, वह बांदीपोरा का ही रहने वाला है।
Haryana Love Jihad Bill: 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं दुष्यंत चौटाला, बताया- JJP किस शर्त पर करेगी कानून का समर्थन
अंतर-धार्मिक विवाह का विरोध नहीं लेकिन बेटी के साथ जबरदस्ती
लड़की के माता-पिता ने कहा कि बेटी किसी भी धर्म या जाति में विवाह करे, उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपनी पसंद के हिंदू, ईसाई या मुस्लिम लड़के से शादी करती है तो वे किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें आशंका है कि शादी के लिए उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती की गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें उनकी बेटी से शादी करने वाला युवक हिंदू लड़कियों का शिकार करने वालों के सिंडिकेट में शामिल होने की खबर मिली है।
'लव जिहाद' के नाम पर हिंदू संगठनों ने इंदौर में थाने को घेरा, पुलिस ने बताया गाड़ी से टक्कर का विवाद
हाईकोर्ट से याचिका वापस लेने के बाद हुए गायब
माता-पिता ने कहा कि वे चंडीगढ़ गए और बेटी को अपने साथ लाने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रयास विफल रहे। उन्होंने बताया कि मुस्लिम युवक के साथ उनकी बेटी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। बाद में याचिका वापस ले ली गई और वे दोनों गायब हो गए। माता-पिता ने कहा कि हमारा बेटी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्होंने आशंका जताई कि अपराधियों का सिंडिकेट उसे अवैध गतिविधियों या राष्ट्रीय सुरक्षा को लिए खतरनाक कार्यों के लिए मजबूर कर सकता है।
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Kedarnath , Uttaranchal , India , Lucknow , Uttar Pradesh , Delhi , Kerala , Indore , Madhya Pradesh , Justice Aniruddha Bose , Justice Ajay Rastogi , Dushyant Chautala , Orissaa Berhampur , , Love Jihad , New Delhi Supreme , Justice Fine , Leadsj K , Christian Or Muslim , கெதகர்ணத் , உத்தாரன்சல் , இந்தியா , லக்னோ , உத்தர் பிரதேஷ் , டெல்ஹி , கேரள , இண்தோரே , மத்யா பிரதேஷ் , நீதி அநிருத்த போஸ் , நீதி அஜய ரஸ்டோகி , துஷியண்ட் ச Ut டலா , காதல் ஜிஹாத் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.