main page
आर्थिक तंगी झेल रही शगुफ्ता अली को अनुपम खेर ने भेजे पैसे! एक्ट्रेस की हालत देख लग गई मदद करने वालों की कतार
Updated 19 July, 2021 10:13:44 AM
कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन ने अच्छे-अच्छों की हालात खस्ता कर दी। कई लोगों के काम छीन गए। बी-टाउन के कई स्टार्स बी आर्थिक तंगी का शिकार हुए। सीरियल ''ससुराल सिमर का'' एक्ट्रेस शगुफ्ता अली को भी ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने ''डांस दीवाने 3'' के सेट में काम की कमी और आर्थिक चुनौतियों से जूझने के बारे में डांस रियलिटी शो में खुलासा किया था।
19 Jul, 2021 10:13 AM
मुंबई: कोरोना काल में लगे लाॅकडाउन ने अच्छे-अच्छों की हालात खस्ता कर दी। कई लोगों के काम छीन गए। बी-टाउन के कई स्टार्स बी आर्थिक तंगी का शिकार हुए। सीरियल 'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस शगुफ्ता अली को भी ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ा। एक्ट्रेस ने डांस दीवाने 3 के सेट में काम की कमी और आर्थिक चुनौतियों से जूझने के बारे में 'डांस रियलिटी शो' में खुलासा किया था।
मंच पर शगुफ्ता ने नम आंखों के साथ बताया कि जिंदगी में मौजूदा परिस्थिति ने उन्हें किस कदर परेशान कर दिया है। माधुरी दीक्षित ने 5 लाख रुपए का चेक देते हुए एक्ट्रेस की मदद की थी। इसके बाद तो जैसे एक्ट्रेस के लिए मदद का हाथ बढ़ाने वालों की कतार लग गई।
एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर रोहित शेट्टी एक्ट्रेस की मदद के लिए आगे आए। इसके अलावा शगुफ्ता की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री के कई स्टार्स आए। रिपोर्ट के अनुसार इस खबर की पुष्टि करते हुए इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कहा-'
रोहित शेट्टी के बाद मैं शगुफ्ता अली जी के लिए मदद लेने के लिए और लोगों तक पहुंचा था। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्राइम फोकस के आनंद एल राय, अनुपम खेर, रमेश तौरानी, सुनील बोहरा, शशि सुमीत, प्रियंका घटक, मनीष गोस्वामी और नरेश मल्होत्रा सभी शगुफ्ता जी की मदद के लिए आगे आए हैं।'
अशोक पंडित ने आगे कहा-
'दान पहले ही उनके पास पहुंच चुका है और योगदान देने वाले सभी लोगों का मैं आभारी हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से शगुफ्ता जी को मदद मिलेगी। खर्चे बहुत बड़े हैं। मुझे यकीन है कि इंडस्ट्री आगे आएगी और फिर से कैमरे का सामना करने के उनके सपने को पूरा करेगी।'
वहीं इस बारे में शगुफ्ता अली ने कहा-'
मैं सभी की आभारी हूं। लेकिन मुझे अपने संपूर्ण वित्तीय संकट के लिए निश्चित रूप से और मदद की ज़रूरत है, जिसमें मेरा इलाज, ऋण और व्यक्तिगत ऋण शामिल हैं।'
काम मिलने के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा-'
मुझे टीवी शो के लिए एक या दो ऑफर्स आए हैं लेकिन उन्हें अभी नहीं ले सकती क्योंकि अभी डॉक्टर अशोक पंडित भाई, और जॉनी लीवर भाई कह रहे हैं कि मुझे पूरा इलाज कराना चाहिए। वो कह रहे हैं- ठीक हो जाओ और फिर काम करना शुरू करो।'
काम की बात करें शगुफ्ता अली ससुराल सिमर का के अलावा पुनर विवाह वीरा जैसे कई हिट सीरियल में काम कर चुकी हैं। टीवी शोज के साथ वह सिर्फ तुम, मेहंदी, हीरो नंबर 1 जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।