comparemela.com

Card image cap


mumbai doctor tests corona positive thrice despite vaccination
Mumbai News: वैक्सीन लगने के बाद फिर से संक्रमित...मुंबई की डॉक्टर को तीसरी बार हुआ Covid संक्रमण
Authored by
Subscribe
हैरानी की बात यह है कि वैक्सीन लगवा लेने के बाद भी डॉक्टर महामारी की चपेट में आ गईं। मुलुंड इलाके की रहने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी पिछले साल जून 2020 से लेकर तीसरी बार संक्रमित हुई हैं। उन्हें इस साल वैक्सीन लगी थी।
 
कोरोना वायरस का 'रहस्‍यमय वेरिएंट', अब तक 27 देशों में फैला
Subscribe
मुंबई
मुंबई में एक डॉक्टर के तीसरी बार कोरोना संक्रमित हो जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि वैक्सीन लगवा लेने के बाद भी डॉक्टर महामारी की चपेट में आ गईं। मुलुंड इलाके की रहने वाली डॉक्टर सृष्टि हलारी पिछले साल जून 2020 से लेकर तीसरी बार संक्रमित हुई हैं। उन्हें इस साल वैक्सीन लगी थी।
वैक्सीनेशन के बाद संक्रमण हो जाने को लेकर चल रही स्टडी के तहत डॉक्टर सृष्टि के स्वैब सैम्पल्स को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए कलेक्ट किया गया था। डॉक्टर्स के अनुसार तीसरी बार संक्रमण के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जिनमें से SARS2 वेरिएन्ट्स से लेकर इम्युनिटी लेवल या गलत डायग्नोस्टिक रिपोर्ट भी वजह हो सकती है।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हलारी के सैम्पल को यह चेक करने के लिए कलेक्ट किया गया है कि वैक्सीनेशन के बावजूद वह संक्रमित कैसे हो गईं। इनमें से एक सैम्पल बीएमसी और दूसरा प्राइवेट अस्पताल की तरफ से किया गया। अभी संक्रमण की वजह की जांच की जा रही है। डॉक्टर हलारी 17 जून 2020 को बीएमसी कोविड सेंटर में काम करने के दौरान पॉजिटिव पाई गई थीं। उसके बाद इस साल 29 मई और 11 जुलाई को संक्रमित हुईं।
डॉक्टर सृष्टि हलारी ने बताया, 'पहली बार जब मैं कोविड संक्रमित हुई तो इसलिए क्योंकि एक सहकर्मी संक्रमित पाया गया था। फिर मैंने अपनी पोस्टिंग पूरी की और पीजी प्रवेश परीक्षा से पहले ब्रेक लेने का फैसला किया और घर पर ही रही। जुलाई में पिता, भाई सहित पूरा परिवार ही कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया था।'
डॉक्टर सृष्टि का इलाज कर रहे डॉक्टर मेहुल ठक्कर ने बताया, 'ऐसा संभव है कि मई में हुआ दूसरा संक्रमण जुलाई में फिर से ऐक्टिवेट हो गया हो। या फिर आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट निगेटिव आई हो।' वहीं FMR की निदेशक डॉक्टर नरगिस मिस्त्री ने कहा कि हो सकता हो कि ऐसा होने की वजह कोरोना के किसी नए वेरिएंट का सामने आना हो।
सांकेतिक तस्वीरNavbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

Czech Republic , Mumbai , Maharashtra , India , Czech , Mehul Thakkar , , Private Hospital , செக் குடியரசு , மும்பை , மகாராஷ்டிரா , இந்தியா , செக் , மெஹுல் தக்கர் , ப்ரைவேட் மருத்துவமனை ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.