comparemela.com

Card image cap


honda cars india starts pre booking for its new upcoming amaze sedan
होंडा की नई अमेज के लिए प्री-बुकिंग शुरू, जानें क्या है टोकन अमाउंट
Ritika Singh | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 4, 2021, 12:48 PM
Subscribe
होंडा अमेज (Honda Amaze) में 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन और 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजनों के साथ ट्रांसमिशन में Manual और CVT वर्जन उपलब्‍ध है। होंडा अमेज अपनी बोल्‍ड डिजाइन, उम्दा इंटीरियर, उत्‍कृष्ट ड्राइविंग परफॉरमेंस, उन्‍नत फीचर्स और सुरक्षा तकनीकों के साथ ‘वन क्‍लास एबव सेडान अनुभव’ प्रदान करती है।
 
हाइलाइट्स
अभी होंडा अमेज का सेकंड जनरेशन मॉडल मार्केट में है।
अमेज होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है।
नई अमेज अब पहले से ज्यादा प्रीमियम, स्टाइलिश और आधुनिक रूप में मिलेगी।
नई दिल्‍ली
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) 18 अगस्‍त 2021 को नई होंडा अमेज (Honda Amaze) लॉन्‍च करेगी। नई अमेज स्‍टाइलिश नए लुक, आकर्षक एक्सटीरियर बदलावों और बेहतर इंटीरियर्स के साथ आएगी। कंपनी ने बुधवार को पूरे देश में सभी अधिकृत होंडा डीलरशिप पर नई अमेज के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी। प्री-बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 21,000 रुपये रखा गया है। इसके अलावा, उपभोक्‍ता 5000 रुपये की राशि के साथ HCIL वेबसाइट पर ‘Honda from Home’ प्‍लेटफॉर्म के जरिए भी अपने घर पर आराम से बैठकर नई अमेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
भारत में अमेज के 4.5 लाख से ज्यादा ग्राहक
नई अमेज के बारे में बताते हुए होंडा कार्स इंडिया लि. में मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष और निदेशक राजेश गोयल ने कहा, “2013 में अपनी शुरुआत के बाद से होंडा अमेज ने 4.5 लाख से अधिक भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है, जो इसे भारत की सबसे पसंदीदा फैमिली सेडान बनाता है। हम इस महीने नई अमेज के लॉन्‍च के साथ इस मॉडल की सफलता की कहानी में एक नया अध्‍याय जोड़ने के लिए बेहद उत्‍साहित हैं। नई अमेज अब पहले से ज्यादा प्रीमियम, स्टाइलिश और आधुनिक रूप में मिलेगी। हम आगामी त्‍योहारी सीजन में पूरी तरह से ताजा लाइन-अप के साथ आ रहे हैं और हमें उम्‍मीद है कि हम इसके साथ बाजार में एक नया उत्‍साह पैदा करेंगे।”
अभी सेकंड जनरेशन मॉडल की हो रही बिक्री
अभी होंडा अमेज का सेकंड जनरेशन मॉडल मार्केट में है। अमेज होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इस नए मॉडल की अवधारणा को भारतीय उपभोक्‍ताओं की लगातार विकसित हो रही जरूरतों और आकांक्षाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि होंडा अमेज अपनी बोल्‍ड डिजाइन, उम्दा इंटीरियर, उत्‍कृष्ट ड्राइविंग परफॉरमेंस, उन्‍नत फीचर्स और सुरक्षा तकनीकों के साथ ‘वन क्‍लास एबव सेडान अनुभव’ प्रदान करती है।
आईपीओ से मुनाफा कमाने के लालच में आप भी हो सकते हैं बर्बाद
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुक पेज लाइक करें
कॉमेंट लिखें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें

Related Keywords

India , Honda Amej , Rajesh Goel , Amej Honda , Companya Wednesday , Honda Cars India , Honda , New Amej , New Honda Cars India , New Honda Amej , Marketing End Sales , Director Rajesh Goel , இந்தியா , ராஜேஷ் கோயல் , ஹோண்டா கார்கள் இந்தியா , ஹோண்டா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.