vimarsana.com

E Commerce Major Amazon Announces Fund For Small And Medium Businesses In India - अमेजन की बड़ी घोषणा : लघु एवं मझोले उपक्रमों के लिए बनाएगी 1873 करोड़ रुपये का कोष

Card image cap


ख़बर सुनें
ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने गुरुवार को 25 करोड़ डॉलर (1,873 करोड़ रुपये) का कोष बनाने की घोषणा की। यह कोष भारत में लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने में मदद करेगा। साथ ही यह कृषि-प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में नवोन्मेष को प्रोत्साहन देगा।
अमेजन वेब सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने कहा कि लघु एवं मझोले उपक्रम अर्थव्यवस्था का इंजन होते हैं। भारत के संदर्भ में भी यह बात सही है। हम भारत में लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं जिससे ये नवोन्मेष और अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। मैं 25 करोड़ डॉलर का अमेजन संभव वेंचर फंड की घोषणा कर काफी खुश हूं। 
जेसी ने गुरुवार को दूसरे अमेजन संभव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके तहत अमेजन का इरादा और एसएमबी को अपने नए कारोबार के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना हैं। जेसी इस साल बाद में अमेजन इंक के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे।
अमेजन इंडिया के वैश्विक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारत में कंट्री प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि यह कोष सर्वश्रेष्ठ विचारों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चलेगा। इसमें दूरदृष्टि रखने वाले उद्यमियों को आकर्षित किया जाएगा।
विस्तार
ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी अमेजन ने गुरुवार को 25 करोड़ डॉलर (1,873 करोड़ रुपये) का कोष बनाने की घोषणा की। यह कोष भारत में लघु एवं मझोले उपक्रमों को डिजिटल बनाने में मदद करेगा। साथ ही यह कृषि-प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य-प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में नवोन्मेष को प्रोत्साहन देगा।
विज्ञापन
अमेजन वेब सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एंडी जेसी ने कहा कि लघु एवं मझोले उपक्रम अर्थव्यवस्था का इंजन होते हैं। भारत के संदर्भ में भी यह बात सही है। हम भारत में लघु एवं मझोले उपक्रमों (एसएमबी) को आगे बढ़ाने को लेकर उत्साहित हैं जिससे ये नवोन्मेष और अर्थव्यवस्था में योगदान दे सकें। मैं 25 करोड़ डॉलर का अमेजन संभव वेंचर फंड की घोषणा कर काफी खुश हूं। 
जेसी ने गुरुवार को दूसरे अमेजन संभव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इसके तहत अमेजन का इरादा और एसएमबी को अपने नए कारोबार के निर्माण के लिए प्रोत्साहित करना हैं। जेसी इस साल बाद में अमेजन इंक के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे।
अमेजन इंडिया के वैश्विक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारत में कंट्री प्रमुख अमित अग्रवाल ने कहा कि यह कोष सर्वश्रेष्ठ विचारों को सशक्त करने का लक्ष्य लेकर चलेगा। इसमें दूरदृष्टि रखने वाले उद्यमियों को आकर्षित किया जाएगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है। खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?
हां

Related Keywords

, Amazon , Amazon Fund , E Commerce Company , Mall And Medium Businesses In India , Sme , Usiness News In Hindi , Corporate News In Hindi , Orporate Hindi News , அமேசான் , ஏ வர்த்தகம் நிறுவனம் , ஸ்மே ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.