comparemela.com

Card image cap


बिहार में नयी मुसीबत डायरिया, भोजपुर के गांव में तीन बच्चों की मौत, दर्जनों पीड़ित
By Prabhat Khabar Print Desk
Updated Date
Sun, Jul 18, 2021, 12:07 PM IST
गांव पहुंची मेडिकल टीम
प्रभात खबर
भोजपुर जिले के गड़हनी प्रखंड अंतर्गत दुबौली गांव में डायरिया की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की जान चली गयी. मरनेवालों में दुबौली गांव निवासी धंजी राम की दो वर्षीय पुत्री धर्मशीला कुमारी, गरीबा राम का तीन वर्षीय पुत्र अशोक कुमार, सनील राम का दो वर्षीय पुत्र खेसारी राम तथा लालचंद्र राम का 20 वर्षीय पुत्र कृष्णा राम शामिल हैं.
घटना की सूचना पाकर भाकपा माले की टीम मौके पर पहुंची और गांव में मेडिकल टीम बुलाने के लिए सिविल सर्जन से बात की. इसके बाद मौके पर मेडिकल टीम पहुंची और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए टीका का छिड़काव व दवा का वितरण किया गया.भर्ती होनेवाले लोगों में ललित कुमारी, महीना, श्रद्धा देवी, सोनरी देवी, सभी लोगों का इलाज गड़हनी पीएचसी में चल रहा है.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि तत्काल मेडिकल टीम को बुलाकर सभी का जांच कराया गया है एवं सभी पीड़ितों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. इधर उन्होंने सिविल सर्जन से बात कर डायरिया से हो रही मौत व बढ़ते प्रकोप को लेकर अवगत कराया.

Related Keywords

Bihar , India , Bhojpur , India General , Rita Sharma , , Dubuli Village , பிஹார் , இந்தியா , போஜ்பூர் , ரீட்டா ஷர்மா ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.