यूपी सरकार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की मुहिम चलाता आ रहा हैं. ऐसे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था. जिसमें उत्तर प्रदेश ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है. | कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए यूपी सरकार हमेशा ही तत्पर दिखाई देती है. सरकार समय-समय पर अपने ही रिकॉर्ड तोड़ती है. जहां कोविड की एक दिन में सर्वाधिक टेस्टिंग के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक दिन में कोरोना के वैक्सीनेशन में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.