comparemela.com

Card image cap


विधायक ने मंत्री पर लगाए आरोप
मंत्री से अपनी जान को बताया खतरा
नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस पहले ही अपनी सत्ता गंवा चुकी है और अब जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पार्टी की अंदरूनी कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब और राजस्थान के सियासी घमासान के बीच कांग्रेस को अब छत्तीसगढ़ में झटका लग सकता है.
विधायक को जान का खतरा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आदिवासी नेता और विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उनकी हत्या कराना चाहते हैं. बृहस्पति ने कहा कि आदिवासी विधायकों पर हमला कर वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर 4-5 विधायकों की हत्या कराकर वह मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं तो उन्हें मुबारकबाद है.
कांग्रेस विधायक ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि एक कार्यक्रम में अंबिकापुर जाने दौरान उनके काफिले पर टीएस सिंह के एक रिश्तेदार ने हमला किया और करीब घंटेभर तक गाड़ी का पीछा किया. विधायक का आरोप है कि वह लगातार मेरे बारे में पूछ रहे थे लेकिन किसी तरह मैं अपनी जान बचाकर पहले ही वहां से भाग निकला था. 
सोनिया-राहुल से मांगी मदद
आदिवासी नेता ने कहा कि कुछ वक्त पहले मैंने कहा था कि छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री का फैसला हाईकमान करेगा, इसी बात को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मुझसे नाराज हैं और मेरी कॉल का जवाब तक नहीं दे रहे हैं. इसके बाद से ही उनके लोग मेरी हत्या की साजिश रच रहे हैं, क्या ऐसा बयान देना मेरी गलती थी. अब बृहस्पति सिंह ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस मामले में दखल देने की अपील की है.  
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने जा रहे हैं और ऐसे में अटकले हैं कि जल्द राज्य में नया सीएम चुना जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे होंगे.
Zee News App: पाएँ हिंदी में ताज़ा समाचार, देश-दुनिया की खबरें, फिल्म, बिज़नेस अपडेट्स, खेल की दुनिया की हलचल, देखें लाइव न्यूज़ और धर्म-कर्म से जुड़ी खबरें, आदि.अभी डाउनलोड करें ज़ी न्यूज़ ऐप.
Tags:

Related Keywords

Chhattisgarh , India , Ambikapur , New Delhi , Delhi , Rahul Gandhi , Jin States , Jupiter Singh , Chhattisgarh Congress , Provincea Health , Center Congress , Health Secretary , Dev His , Her John , Sonia Gandhi , சத்தீஸ்கர் , இந்தியா , அம்பிகாபுர , புதியது டெல்ஹி , டெல்ஹி , ராகுல் காந்தி , சத்தீஸ்கர் காங்கிரஸ் , ஆரோக்கியம் செயலாளர் , சோனியா காந்தி ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.