Congress Crisis: बुधवार को अचानक की छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. छत्तीसगढ़ में बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाये जाने की चर्चा के बीच एक बार फिर सत्ताधारी कांग्रेस के एक दर्जन से अधिक विधायक दिल्ली पहुंचे हैं. | पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) में घमासान की खबर आ रही है. खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ के 15 विधायक दिल्ली (Delhi) पहुंचे हैं. मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. सिंहदेव ने कहा है कि बदलाव की बात अब खुल चुकी है, जो पहले नहीं खुली थी. आगे उन्होंने कहा कि विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि वे विकास की बात करने गये हैं, लेकिन विकास कार्य दिखाने वाले कार्यक्रम तो मुख्यमंत्री तय करने का काम करते हैं.