पकंज सोनी, भिवानी: संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान संर्घष समिति हरियाणा के सदस्यों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा को तुरंत बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए समिति कि जिला प्रधान राजबाला, मुख्य सलाहकार अजीत धनाना, जिवनी देवी, छोटो देवी, मूर्ति देवी व पारस दीप धनाना आदि ने बताया कि किसान आंदोलन के तहत 28 अगस्त शनिवार को करनाल जिले के बसताडा टोल प्लाजा पर किसान एकत्रित होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा ने पुलिस फोर्स को आदेश दिए कि इन किसानों के आगे बढने […]