aam aadmi tiranga yatra आम आदमी पार्टी 14 सितंबर को अयोध्या में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. आप नेताओं ने कहा, इस यात्रा के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हिंदू पहचान, धर्म और राष्ट्रवाद को "बहुत अलग" शब्दों में अलग करना है. uttar pradesh election | उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में आम आदमी पार्टी ने अपनी धाक मजबूती से पेश करने की रणनीति बना ली है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह के हाथ में पार्टी के उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी है. पार्टी यहां के चुनावी रणनीति को देखते हुए एक विशाल तिरंगा यात्रा की निकालने की तैयारी कर रही है. राम लला मंदिर और हनुमानगढ़ी में रुकने पर निर्णय को अंतिम रूप नहीं दिया गया है. अभी इस पर विचार किया जा रहा है.