comparemela.com


इतिहास में आजः 15 जुलाई
15 जुलाई का दिन दुनिया की मशहूर दंपत्ति से जुड़ा दिन है. 1996 में इसी दिन इन्होंने अपने तलाक के लिए आवेदन किया था. बात हो रही है प्रिंस चार्ल्स और डायना की.
प्रिंस चार्ल्स की पत्नी के तौर डायना हमेशा ही ब्रिटिश मीडिया में छाई रहीं. कई अच्छे काम और सनसनीखेज खुलासों के लिए. शादी के बाद सार्वजनिक जीवन में उन्होंने कई काम किए. कई अंतरराष्ट्रीय सहायता संगठनों के लिए उन्होंने धन इकट्टा करने में मदद की.
28 अगस्त 1996 को उनका तलाक हुआ. इसमें डायना को एक करोड़ सत्तर लाख पौंड का मुआवजा मिला और साथ ही शाही तलाक की शर्त कि वह इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं देंगी.
24 फरवरी 1981 में हुई शादी में मतभेद काफी पहले से ही शुरू हो गए थे. पहले तो मीडिया से इस विवाद को दूर रखने की कोशिश की गई लेकिन बाद में इसे दुनिया के मीडिया ने खूब उछाला. एंड्र्यू मॉर्टन की किताब डायना हर ट्रू स्टोरी में डायना से मेजर जेम्स हेविट और प्रिंस चार्ल्स के कैमिला के साथ संबंध सामने आए.
1992 में एक इंटरव्यू के बाद इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ ने डायना और प्रिंस चार्ल्स से जल्दी तलाक लेने को कहा. इस इंटरव्यू में डायना ने अपनी शादी की समस्या को सरे आम कह दिया था.
31 अगस्त 1997 को पैरिस में हुए कार एक्सीडेंट में डायना (36 साल) की मृत्यु हो गई.
DW.COM

Related Keywords

United Kingdom ,James Hewitt ,Charlesa Camilla , ,Prince Charles ,True Story ,Major James Hewitt ,Queen Elizabeth ,ஒன்றுபட்டது கிஂக்டம் ,ஜேம்ஸ் ஹெவிட் ,ப்ரிந்ஸ் சார்லஸ் ,முக்கிய ஜேம்ஸ் ஹெவிட் ,ராணி எலிசபெத் ,

© 2024 Vimarsana

comparemela.com © 2020. All Rights Reserved.